Site icon Aditya News Network – Kekri News

पंचायत भवन के बाहर लगे हॉर्डिंग में प्रवाहित हुआ करंट, चपेट में आने से महिला की मौत, मनरेगा लिस्ट में नाम देखते समय हुआ हादसा

केकड़ी: पंचायत भवन के बाहर लगा फ्लेक्स बैनर, जिसके पाइप में करंट प्रवाहित हुआ।

केकड़ी, 18 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना इलाके के आलोली गांव में फ्लेक्स बैनर के पाइप में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। घटना से नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने महिला का शव उठाने से इनकार करते हुए मौके पर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे सावर थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने ग्रामीणों से समझाइश की। घटना का पता चलने पर मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों से लिखित आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया।

क्या है मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार आलोली निवासी चंता देवी पत्नी बाबूलाल मीणा ग्राम पंचायत भवन के बाहर दीवार पर लगी मनरेगा लिस्ट में अपना नाम देख रही थी। इस दौरान महिला का शरीर ग्राम पंचायत भवन के बाहर लगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के किसान समृद्धि योजना के फ्लेक्स बैनर से टच हो गया। बैनर के ऊपर से बिजली की लाइन गुजर रही थी, जिसके चलते बैनर के पोल में करंट आ गया। बैनर के संपर्क में आते ही महिला को करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुए हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखा तो महिला मृत होकर गिरी हुई थी‌।

केकड़ी: हादसे के बाद मौके पर पड़ा महिला का शव एवं मौजूद महिलाएं।

जमा हुए ग्रामीण घटना का पता चलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना दी। जिसके बाद विद्युत लाइन को बंद किया गया। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने शव को उठाने से इनकार कर दिया तथा मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। सूचना पर सावर थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। बिजली विभाग के जेईएन सुभाष ने मौके पर पहुंचकर लिखित में मुआवजे का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सावर अस्पताल भेज दिया।

Exit mobile version