Site icon Aditya News Network – Kekri News

बिजली के पोल पर काम करते समय तारों में दौड़ा करंट, लाइनमैन को लगा झटका, गंभीर झुलसने पर अजमेर रैफर

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 10 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां कादेड़ा रोड चौराहे पर करंट की चपेट में आने से संविदा पर कार्यरत विद्युतकर्मी गंभीर रूप से झुलस गया। हादसा बिजली के पोल पर काम करते समय हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भैरूगेट रेगर मोहल्ला निवासी प्रिंस उर्फ पांचूलाल रेगर (25) पुत्र मथुरालाल रेगर कादेड़ा रोड चौराहे के समीप स्थित पोल पर आए फाल्ट को ठीक कर रहा था। इस दौरान अचानक तारों में दौड़े करंट के कारण प्रिंस गंभीर रूप से झुलस गया। करंट के झटकों के कारण युवक अचेतावस्था में तारों पर लटक गया।

मौके पर मची अफरातफरी युवक के करंट की चपेट में आने का पता चलते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने विद्युत आपूर्ति बंद करवा कर उसे नीचे उतारा तथा राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने बताया कि युवक करंट की चपेट में किस कारण से आया है, इसकी जांच की जा रही है।

Exit mobile version