Site icon Aditya News Network – Kekri News

साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड रिन्यू करने के नाम पर की ठगी, लगाया एक लाख 18 हजार रुपए का चूना

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 7 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): साइबर ठगों द्वारा क्रेडिट कार्ड रिन्यू करने के नाम पर एक लाख 18 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की रिपोर्ट पर साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सापण्दा रोड निवासी प्रकाशचन्द के पास अनजान नम्बर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एयू बैंक का एग्जीक्यूटिव बताया और कहा कि उनका क्रेडिट कार्ड एक्सपायर होने वाला है। निर्बाध सेवाएं प्राप्त करने के लिए उन्हें क्रेडिट कार्ड को रिन्यू कराना होगा।

तीन ट्रांजेक्शन में खाता किया साफ क्रेडिट कार्ड रिन्यू करने की बात कहकर साइबर ठग ने एक लिंक भेजा और बताया कि आवश्यक जानकारियां भरने के बाद क्रेडिट कार्ड अपडेट हो जाएगा। इसी के साथ उन्हें कार्ड का नम्बर, सीवीवी नंबर आदि भी बताना होगा। इस पर पीड़ित ने यह सब बता दिए। कुछ देर बार उनके क्रेडिट कार्ड से तीन ट्रांजेक्शन के जरिए एक लाख 18 हजार रुपए कट गए। इसका पता उस समय लगा। जब उनके मोबाइल पर मैसेज आने लगे। वह बैंक में गए और इस बारे में बात की, तो पता लगा कि वह साइबर ठगी का शिकार हुए है।

Exit mobile version