केकड़ी, 19 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के चलते जलाशयों में पानी की जबरदस्त आवक जारी है। डाई नदी उफान पर है। डाई नदी पर बना लसाड़िया बांध 13 जुलाई को लबालब हो चुका है। लसाड़िया बांध पर वर्तमान में 63 सेंटीमीटर की चादर चल रही है। लसाड़िया बांध की भराव क्षमता 3.43 मीटर है। शनिवार सुबह 8 बजे लसाडिया बांध का जलस्तर 4.06 मीटर दर्ज किया गया है। डाई नदी में पानी की तेज आवक के कारण धुवालिया की रपट पर पानी का दबाव काफी बढ़ गया है। रपट पर लगभग तीन फीट पानी बहने के कारण बीती रात करीब 2:30 बजे से जयपुर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
रपट को पहुंचा नुकसान: पानी की गति इतनी तेज है कि रपट को काफी नुकसान पहुंचा है और सड़क की डामर भी बह गई है। इस मार्ग पर फिलहाल यातायात शुरू होने की कोई संभावना नहीं है और किसी भी तरह की आवाजाही खतरनाक साबित हो सकती है। किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए रपट के दोनों तरफ पुलिस जवान तैनात किए गए है। साथ ही एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस की टीमों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक जयपुर मार्ग पर आवागमन से बचना चाहिए। ताकि किसी तरह की जनहानि नहीं हो।