केकड़ी, 19 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश ने डाई नदी को अपने अब तक के सबसे प्रचंड उफान पर ला दिया है। शनिवार को 50 सालों में पहली बार केकड़ी-टोडारायसिंह मार्ग पर देवलिया खुर्द के पास स्थित पुलिया पर नदी का पानी ऊपर से बहता नजर आया। इस अद्भुत और भयावह दृश्य को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में डाई नदी में ऐसा तेज बहाव कभी नहीं देखा। इस उफान के कारण करीब एक दर्जन से अधिक गांवों का केकड़ी उपखंड मुख्यालय से संपर्क कट गया है। आवाजाही बंद होने से दोनों तरफ के यात्रियों को परेशानी हो रही है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा: देवलिया पुलिया पर शाम 4 बजे के बाद से ही दो फीट से अधिक पानी बह रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केकड़ी सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा के मद्देनजर आवागमन को तत्काल प्रभाव से बंद करवाया। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने जनता से भारी बारिश के इस दौर में सतर्क रहने और किसी भी तरह की लापरवाही से बचने की अपील की है। केकड़ी-टोडारायसिंह मार्ग के दोनों ओर जेसीबी मशीन की मदद से बबूल और मिट्टी डालकर रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया गया है, जिससे डाई नदी के दोनों ओर के गांवों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है।
लसाड़िया बांध ओवरफ्लो: लसाड़िया बांध के पूरी तरह भर जाने के बाद डाई नदी में पानी की बंपर आवक हो रही है, जिससे नदी अपने पूरे वेग से बह रही है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए है। लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने तथा अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि डाई नदी अरावली पहाड़ियों में राजगढ़ गांव से निकलती है। यह भिनाय, नसीराबाद, सरवाड़ व केकड़ी से होते हुए लगभग 150 किलोमीटर का सफर तय कर बनास नदी में विलीन हो जाती है। डाई नदी पर ही लसाड़िया बांध बना हुआ है और इस बांध के भरने के बाद इसका पानी बीसलपुर बांध में जाता है।