केकड़ी, 23 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती जूनियां में तीन दिन पहले घर से निकले युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। मृतक की पहचान जूनियां निवासी विष्णु महावर (27) पुत्र हेमराज कोली के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विष्णु तीन दिन पहले बिना बताए घर से निकला, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। परिजन ने आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश की। लेकिन विष्णु का कहीं पता नहीं चला।

राहगीर ने देखा सबसे पहले शव रविवार सुबह अम्बापुरा मार्ग से गुजर रहे एक ग्रामीण को शराब के ठेके के पीछे दुर्गंध आती महसूस हुई। उसने समीप जाकर देखा तो नाले के पास एक युवक की लाश पड़ी थी। उसने इसकी सूचना ग्रामीणों एवं सिटी थाना पुलिस को दी। सूचना पर सिटी थानाधिकारी धोलाराम मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की। पुलिस ने शव के पास पड़े मोबाइल से मृतक की पहचान की। मृतक की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजन से पूछताछ की तो पता चला कि युवक तीन दिन पहले घर से निकला था। संभवतया युवक ने शराब के ठेके के पीछे बैठकर शराब पी तथा वहीं सो गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा मृत्यु का कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में नीचे गिरकर अचेत हो गया। अचेतावस्था तथा तेज गर्मी में पानी नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। शव मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृत्यु के कारणों का पता विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।