Site icon Aditya News Network – Kekri News

होटल के कमरे में मिला युवक का शव, दो दिन से कमरे से नहीं निकला था बाहर, निजी बीमा कम्पनी में करता है काम

विशाल गुप्ता की फाइल फोटो

केकड़ी, 13 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर रोड पर बीजासण माता मंदिर के सामने स्थित होटल वृंदा के कमरे में युवक का दो दिन पुराना शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस एवं पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। मृतक की पहचान महावीर नगर कोटा निवासी 45 वर्षीय विशाल गुप्ता के रूप में हुई है। बताया जाता है कि गुप्ता रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी में काम करता है। वह यहां 9 मई को होटल में आकर ठहरा था। उसने अपनी कार होटल की पार्किंग में खड़ी कर रखी थी।

केकड़ी: घटना के बारे में जांच पड़ताल करते पुलिस अधिकारी।

होटल कर्मचारी से एक दिन पहले हुई बात होटल कर्मचारियों के अनुसार गुप्ता आखिरी बार 11 मई को कमरे से बाहर निकला। इसके बाद वह कमरे से बाहर नहीं आया। गुप्ता की आखिरी बात 12 मई को होटल के कर्मचारी से हुई। इस दौरान होटल कर्मचारी ने सफाई करने के लिए दरवाजा खटखटाया, लेकिन गुप्ता ने दरवाजा नहीं खोला और सफाई के लिए मना कर दिया। सोमवार को होटल कर्मचारी ने फिर से दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से किसी तरह की आवाज नहीं आई। इसके बाद उसने इसकी जानकारी होटल मालिक को दी।

अंदर से बंद नहीं था दरवाजा कमरे के अंदर से किसी तरह का जवाब नहीं आने पर होटल मालिक ने दरवाजे को धक्का दिया तो वह अपने आप खुल गया। दरवाजा खुलते ही होटल मालिक की आंखें फटी रह गई। अन्दर पलंग पर विशाल गुप्ता की लाश पड़ी थी। लाख देखते ही होटल मालिक के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने सिटी थाना पुलिस को घटना की जानकारी से अवगत कराया। सूचना पर सिटी थानाधिकारी धोलाराम मौके पर पहुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

केकड़ी: पार्किंग में खड़ी विशाल गुप्ता की कार।

पुलिस के उच्चाधिकारी पहुंचे मौके पर सिटी थानाधिकारी ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को मौका स्थिति के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा मौके पहुंचे पहुंचे और जांच पड़ताल की। शव की पहचान होटल के रजिस्टर में दर्ज नाम पते एवं साथ में लाई आईडी से हुई। पुलिस ने शव के पास पड़े मोबाइल की सहायता से परिजनों से सम्पर्क किया। शर्मा ने बताया कि गहन जांच पड़ताल के लिए अजमेर से एफएसएल टीम बुलवाई गई है। परिजन को सूचित कर दिया गया है। परिजन के केकड़ी पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version