Wednesday, March 12, 2025
Homeक्राइम न्यूजबस स्टैण्ड परिसर में मिला युवक का शव, शिनाख्तगी के प्रयास में...

बस स्टैण्ड परिसर में मिला युवक का शव, शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी पुलिस खंगाल रही आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी के रिकॉर्ड

केकड़ी, 6 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के टोडारायसिंह कस्बे के नए बस स्टैण्ड पर शुक्रवार अलसुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर टोडारायसिंह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया। मृतक की ​पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को टोडारायसिंह सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है।

यह है मृतक का हुलिया थानाधिकारी सुरेन्द्र गोदारा ने बताया कि मृतक पिछले दो—तीन दिन से बस स्टैण्ड व इंदिरा रसोई के आसपास देखा गया है। मृतक की उम्र लगभग 40—45 वर्ष, कद करीब 5 फीट 7 इंच, रंग सांवला, बदन मध्यम, हल्की मूंछे, बाल काले है। मृतक ने नीले रंग की टी शर्ट व काले रंग का पजामा पहन रखा है। सिर के बाल कटे हुए है। दाहिने हाथ में लोहे जैसी धातु का कड़ा पहन रखा है।  दाहिने हाथ पर दो राखियां बंधी है।

केकड़ीः टोडारायसिंह के नए बस स्टैण्ड पर मिला शव।

कलाई पर लिखे है दो महिला व एक पुरुष के नाम पुलिस के अनुसार मृतक के दाहिने हाथ की कलाई पर अंग्रेजी में अंबालाल व हिन्दी में नर्बदा एवं अंग्रेजी में मंजू देवी के नाम का टेटू बना हुआ है। अंबालाल के ऊपर दिल का सिम्बल गुदा हुआ है। दोनों कानों में लोहे जैसी धातु की मुर्की (कुण्डल) पहन रखी है। मृतक की शिनाख्त करने के लिए पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी के रिकॉर्ड चेक कर रही है। (इनपुट सहयोग: उमाशंकर शर्मा, टोडारायसिंह)

RELATED ARTICLES