Thursday, April 3, 2025
Homeक्राइम न्यूजखारी नदी में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, पुलिस ने...

खारी नदी में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच

केकड़ी, 26 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना क्षेत्र के धून्धरी गांव स्थित खारी नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त चेतन कहार (26) पुत्र छगना कहार निवासी धून्धरी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर सदर थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

मोर्चरी में रखवाया शव थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा ने बताया कि युवक का शव नदी में मुंह के बल मिला है। घटनास्थल पर आधा फीट पानी भरे गड्ढे में शव था। पास में शराब के पव्वे भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय जिला अस्पताल केकड़ी भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

RELATED ARTICLES