Site icon Aditya News Network – Kekri News

घात लगाकर कुल्हाड़ी व सरिए से किया जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी: मोर थाना पुलिस की गिरफ्त में जानलेवा हमले के आरोपी।

केकड़ी, 20 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत मोर थाना पुलिस ने घात लगाकर जानलेवा हमला करने के मामले में पिछले डेढ़ माह से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी शंकरराम कड़वा ने बताया कि 31 जुलाई 2024 को घारेड़ा निवासी करना जाट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मुकेश एवं अन्य ने उसके पुत्र रतनलाल को जान से मारने की नीयत से घात लगाकर हमला किया तथा कुल्हाड़ी व सरिए से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी उसके पुत्र को मृत समझकर मौके से भाग छूटे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया तथा प्रकरण में मुकेश पुत्र शंकरलाल जाट निवासी घारेड़ा एवं रामधन पुत्र कानाराम जाट निवासी घारेड़ा को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अन्य मुल्जिम गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए।

विशेष टीम ने किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई। टीम ने आरोपियों की गहनता से तलाश की तथा धर्मराज जाट पुत्र शंकरलाल निवासी घारेड़ा एवं कानाराम जाट पुत्र रायचन्द्र निवासी घारेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी शंकर राम कड़वा, हैड कांस्टेबल बनवारीलाल, कांस्टेबल प्रवीण, रामराज, जसोदा, विवेक व खुशीराम शामिल है।

Exit mobile version