केकड़ी, 12 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर रोड स्थित श्री शक्ति एकेडमी में दीपावली के पावन अवसर पर शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने कक्षा सजावट, फैंसी ड्रेस, पूजा थाली मेकिंग, दिया मेकिंग व रंगोली मेकिंग जैसी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम प्रबंधक रिया शर्मा व कीर्ति राठौड़ ने बताया कि इन गतिविधियों में बाल कलाकारों ने अपनी अद्भुत रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं के बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कई नन्हे-मुन्ने विद्यार्थी भगवान श्री राम व माता सीता के वेश में नजर आए, जिन्होंने सबका मन मोह लिया।

पारितोषिक देकर किया सम्मानित: प्रिंसिपल राकेश कंवर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संस्था सचिव भवानी सिंह शक्तावत ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को वर्तमान समय के लिए अत्यंत सराहनीय बताया। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय टीम के साथ-साथ अभिभावकों के सहयोग की भी सराहना की। अंत में माता महालक्ष्मी का विधिवत पूजन व आरती का आयोजन किया गया। आयोजन में माया जांगिड़, रिंकू जैन, सविता नामा, नरगिस व प्रियंका नाथावत सहित विद्यालय स्टाफ ने विशेष भूमिका निभाई।
