Site icon Aditya News Network – Kekri News

मृताश्रितों को आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी: जिला कलक्टर श्वेता चौहान को ज्ञापन सौंपते नामदेव छीपा समाज के प्रतिनिधि।

केकड़ी, 26 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नामदेव छीपा समाज की हितकारिणी समिति ने मंगलवार को जिला कलक्टर श्वेता चौहान को मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंपकर चित्तौड़गढ़ जिले के पहुना ग्राम में हुई पत्थरबाजी की घटना में मृतक श्याम लाल नरबाण (छीपा) के आश्रितों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि गत 19 मार्च 2024 को चित्तौड़गढ़ जिले के पहुना ग्राम में धार्मिक जुलूस के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना में श्याम लाल नरबाण (छीपा) की मौत हो गई।

दोषियों को मिले कड़ी सजा ज्ञापन में बताया कि उक्त प्रकरण में मृताश्रितों को उचित आर्थिक सहायता दी जाए, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए तथा दोषियों को कड़ी सजा से दण्डित किया जाए। इस मौके पर नामदेव छीपा समाज की जिला हितकारिणी समिति के अध्यक्ष विनोद गोठरवाल, परिक्षेत्र अध्यक्ष सोहन लाल बाकलीवाल, महामंत्री किशन गोपाल नामा, पूर्व महामंत्री दिनेश गोठरवाल व संस्था प्रबंधक लादूराम पाटोदिया आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version