केकड़ी, 29 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के वर्तमान व पूर्व जवानों की सामाजिक सुरक्षा, सम्मान और कल्याण के लिए केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम को मुख्यमंत्री के नाम लिखा एक मांग पत्र सौंपा गया। बीएसएफ से सेवानिवृत्त कार्मिक भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि जिस तरह BSF जवान देश की सीमाओं पर विषम परिस्थितियों में तैनात रहकर राष्ट्र की सेवा करते हैं, उसी प्रकार उन्हें भी अन्य सुरक्षा बलों की तरह उचित सम्मान, सुविधा व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। इस मौके पर रामप्रसाद बलाई, शिवराज जाट, सतीश जांगिड़ सहित अन्य सेवानिवृत्त कार्मिक मौजूद रहे।

ये है प्रमुख मांगे: ज्ञापन में बताया कि राजस्थान में BSF से सेवानिवृत्त जवानों को भूतपूर्व सैनिक का दर्जा दिया जाए। हरियाणा की तर्ज पर उन्हें राज्य की भर्तियों में आरक्षण का लाभ मिले। केंद्र सरकार पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करे, ताकि इन जवानों को सेवा के बाद उचित वित्तीय सुरक्षा मिल सके। देश की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले BSF जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाए। उनके गांव में शहीद स्थल और प्रतिमा स्थापित की जाए। राजस्थान सरकार केपीकेबी (KPKB) पर शत प्रतिशत SGST की छूट दे, जो पहले वैट के रूप में मिलती थी।

अर्धसैनिक बल कल्याण बोर्ड की हो स्थापना: प्रत्येक जिले में अर्धसैनिक बल कल्याण बोर्ड की स्थापना हो, जिससे BSF जवानों और उनके परिवारों की समस्याओं का स्थायी समाधान हो सके। राज्य की पुलिस व्यवस्था में BSF से संबंधित मामलों के लिए एक अलग हेल्प डेस्क बनाई जाए। पर्यटन विभाग के होटलों में सेना की तर्ज पर BSF जवानों को भी किराये में छूट मिले। हर जिले में सीजीएचएस (CGHS) डिस्पेंसरी शुरू हो, राजस्व कार्यों में स्टांप शुल्क में छूट मिले, और सीमित अवकाश के मद्देनजर सभी सरकारी कार्यों में अर्धसैनिक बलों को प्राथमिकता दी जाए।

