Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजरेप के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग, विवाहिता के परिजन ने...

रेप के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग, विवाहिता के परिजन ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी, 07 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विवाहिता के साथ रेप के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पीड़िता के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को ज्ञापन सौंपा है। मामला सरवाड़ थाना इलाके के एक गांव का है। जहां पर धर्म के रिश्ते में जीजा लगने वाले एक युवक ने अपनी साली से रेप किया है। ज्ञापन में बताया कि आरोपी युवक ने रात को घर में घुसकर अकेली सो रही पीड़िता के साथ जबरदस्ती रेप किया। चिल्लाने पर आरोपी दीवार फांदकर मौके से भाग गया। बाद में आरोपी ने पीड़िता के परिजनों को फोन कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। ज्ञापन में बताया कि डर के मारे पीड़िता व परिजनों ने कोई कार्रवाई नहीं की।

सरवाड़ थाने में दर्ज है मुकदमा ज्ञापन में बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व पीड़िता का पति जो बाहर ड्राईवरी करता है। वह घर आया तो पीड़िता ने सारी कहानी पति को बताई। एक सप्ताह पहले जब पीड़िता व उसके पति ने आरोपी को उलाहना दिया तो उसके व उसके पति के साथ मारपीट की। इस संबंध में सरवाड़ थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान कर रही है। पीड़िता के पुलिस थाना व कोर्ट में बयान भी हो चुके हैं। रिपोर्ट दर्ज हुए करीब एक माह हो गया। लेकिन सरवाड़ पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। ज्ञापन में आरोप लगाया कि पीड़िता व उनके परिजनों को बार-बार पुलिस थाने बुलाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़िता के परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक से रेप के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES