केकड़ी, 25 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बार एसोसिएशन के शिष्टमण्डल ने बार अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम के साथ जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सीएम आवास पर मुलाकात की एवं केकड़ी को फिर से जिला बनाने तथा बजट में केकड़ी के विकास के लिए स्पेशल पैकेज देने की मांग रखी। इस दौरान बार एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री शर्मा से जनता की भावनाओं व क्षेत्र के विकास के लिए केकड़ी को फिर से जिले का दर्जा देने की मांग की।

स्पेशल बजट देने की मांग इसी के साथ बार के सदस्यों ने सीएम से पूरक बजट में क्षेत्र के विकास के लिए स्पेशल बजट देने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि केकड़ी क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं रखी जाएगी तथा क्षेत्र की जनता की मांगों पर गौर किया जा रहा है। सात सदस्यीय शिष्टमंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद हुसैन, पूर्व अध्यक्ष चेतन धाभाई, सुरेन्द्र सिंह राठौड़, रामावतार मीणा, सूर्यकान्त दाधीच व कमलेश कांसोटिया शामिल रहे।

जारी रहा धरना प्रदर्शन केकड़ी जिला बचाओ अभियान के तहत अधिवक्ताओ का धरना प्रदर्शन कचहरी परिसर में अनवरत जारी है। मंगलवार को धरना प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद हुसैन ने कहा कि केकड़ी जिला बनने से जनता को अनेक फायदे मिले थे, जो अब जिला विहीन होने के साथ ही खत्म हो गए है। आजादी के लिए भी हमें लम्बा संघर्ष करना पडा था इसलिए जिले के लिए भी फिर से लम्बे संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि अधिवक्ता यह आंदोलन आमजन के लिए कर रहे हैं, ना कि स्वयं के लिए। धरना प्रदर्शन के दौरान एडवोकेट मदनगोपाल चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद सईद नकवी, मोहम्मद हुसैन, मगनलाल लोधा, भंवरलाल शर्मा, सुरेन्द्र सिंह राठौड समेत अन्य ने भी विचार रखे।
