Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनपच्चीस नवम्बर तक अंतिम चयन सूची जारी करने की मांग, जिला कलक्टर...

पच्चीस नवम्बर तक अंतिम चयन सूची जारी करने की मांग, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन, सुनवाई नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

केकड़ी, 11 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान नर्सेज भर्ती 2023 संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमण्डल ने सोमवार को जिला कलक्टर श्वेता चौहान को ज्ञापन सौंपकर नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के अनुभव पुर्नसत्यापन को अतिशीघ्र पूरा करवाने एवं 25 नवम्बर तक अंतिम चयन सूची जारी करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान में 8750 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती अप्रैल 2023 से प्रक्रियाधीन है। ​​दस्तावेज सत्यापन एवं प्रोविजनल सूची का कार्य पूर्ण हो चुका है। अंतिम चयन सूची 31 अक्टूबर 2024 तक जारी करने की औपचारिक घोषणा की जा चुकी है। लेकिन कई जिलों में सीएमएचओ एवं भर्ती एजेंसी की धीमी कार्यप्रणाली के कारण दस्तावेज पुर्नसत्यापन का कार्य पूरा नहीं हो सका है।

लम्बे समय से कर ​रहे नियुक्ति का इंतजार सरकारी उदासीनता के कारण प्रदेश के हजारों युवा बेरोजगार लम्बे समय से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे है। ज्ञापन में बताया कि दस्तावेज पुर्नसत्यापन का कार्य अतिशीघ्र पूरा कर 25 नवम्बर तक अंतिम चयन सूची जारी की जाए। ऐसा नहीं होने पर प्रदेश के नर्सेज 26 नवम्बर से जयपुर में स्वास्थ्य विभाग एवं भर्ती एजेंसी का घेराव कर आंदोलन का आगाज करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। इस मौके पर समिति के प्रदेश सह संयोजक राजेश जांगिड़, कालूराम खटीक, सलोना आहूजा, लोकेश कांसोटिया, घनश्याम सैन, नरेश कच्छावा सहित कई अभ्यर्थी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES