Thursday, March 13, 2025
Homeशासन प्रशासनगोवंश के नाम पर लिए जा रहे टैक्स का सम्पूर्ण उपयोग गौ—हित...

गोवंश के नाम पर लिए जा रहे टैक्स का सम्पूर्ण उपयोग गौ—हित में करने की मांग, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी, 24 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान के आव्हान पर बढ़ते कदम गोशाला संस्थान केकड़ी ने जिला कलक्टर श्वेता चौहान को प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोपालन मंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंपकर गोशालाओं के लिए गौ अधिकारों की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान की जनता से टैक्स सेस के रूप में 20 प्रतिशत राशि पूर्ववर्ती सरकार के समय से ली जा रही है। इस सेस राशि का उपयोग गोशालाओं के विकास गौवंश के रखरखाव और संवर्धन के लिए तय किया गया था। ताकि अनुदान की राशि से गोशालाओं कर सफल संचालन होता रहे।

समय पर नहीं मिल रहा गोशालाओं को अनुदान पूर्ववर्ती सरकार ने गोशालाओं के लिए मिलने वाले 20 प्रतिशत सेस टैक्स में से 10 प्रतिशत राशि का उपयोग सरकार की अन्य योजनाओं में किया। इसका गोशाला संचालकों ने समय समय पर विरोध किया। उस समय सरकार ने कहा कि आपदा के कारण ही हम इस 10 प्रतिशत राशि को अन्य मद में उपयोग कर रहे है। गौ हित के लिए एकत्रित राशि का उपयोग अन्यत्र करने से अनेक गोशालाओं को समय पर अनुदान नहीं मिल रहा।

आर्थिक तंगी का शिकार हो रही है गोशालाएं समय पर अनुदान नहीं मिलने के कारण कई गोशालाएं आर्थिक तंगी का शिकार हो रही है। ज्ञापन में मांग की गई कि सेस की सम्पूर्ण राशि का उपयोग गो सेवा के लिए किया जाए, जिससे गोशालाओं को समय पर अनुदान मिल सके। इस मौके पर बढ़ते कदम गोशाला संस्थान के अध्यक्ष अशोक पारीक, रामगोपाल माली, आनंदीराम सोमानी, महेन्द्र प्रधान, राजेन्द्र बियानी, यज्ञ नारायण सिंह, पंकज होताचदनी, मुकेश नुवाल, राकेश तोषीनीवाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES