Site icon Aditya News Network – Kekri News

मांगें अधूरी, होली सूनी… पुलिसकर्मियों ने अधिकारों के लिए चुना संघर्ष का रास्ता…बनाई होली से दूरी…

केकड़ी: सिटी थाना परिसर में होली के लिए लगाए गए टेंट व साउंड सिस्टम।

केकड़ी, 15 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): इस बार केकड़ी सर्किल के पुलिस थानों में होली का रंग फीका रहा। पुलिसकर्मियों ने अपनी लंबित मांगों के विरोध में होली नहीं खेलने का फैसला किया है। पुलिसकर्मियों की प्रमुख मांगों में डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी), साप्ताहिक अवकाश और पे-ग्रेड में वृद्धि शामिल हैं। ये मांगें पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर उठाई गई हैं और विधानसभा में भी इस मुद्दे पर चर्चा हो चुकी है।

केकड़ी: होली खेलने के बजाए थाने में सरकारी कामकाज निपटाते पुलिसकर्मी।

इन थानों में नहीं खेली होली केकड़ी सर्किल के सिटी पुलिस थाना, सदर पुलिस थाना, सावर पुलिस थाना, सरवाड़ पुलिस थाना और सराना पुलिस थाने में यह बहिष्कार देखने को मिला। परंपरागत रूप से पुलिसकर्मी होली के अगले दिन उत्सव मनाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। सभी थानों में होली के लिए टेंट और साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई थी, लेकिन मांगों को लेकर पुलिसकर्मियों में व्याप्त असंतोष के कारण ये सारी व्यवस्थाएं बेकार पड़ी रहीं। पुलिसकर्मी अपनी नियमित ड्यूटी पर तैनात रहे और होली समारोह से दूर रहे।

Exit mobile version