Site icon Aditya News Network – Kekri News

नरेश मीणा की रिहाई को लेकर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी: जिला कलक्टर श्वेता चौहान को ज्ञापन सौंपते नरेश मीणा के समर्थक।

केकड़ी, 18 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): टोंक जिले के देवली उनियारा में उपचुनाव के दौरान 13 नवंबर को हुए विवाद के मामले में सोमवार को प्रगतिशील मीणा समाज सेवा संस्थान जिला केकड़ी और सर्व समाज की ओर से जिला कलेक्टर श्वेता चौहान को राज्यपाल के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि देवली-उनियारा विधानसभा उप चुनाव में समरावता गांव में ग्रामीणों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा था। इस दौरान गांव वालों ने मांग की थी कि समरावता गांव और आसपास के गांवों का उपखंड देवली से बदलकर नजदीक ही उनियारा उपखंड मुख्यालाय में जोड़ा जाए।

जबरन वोटिंग करवाई इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ग्रामीणों के साथ उनकी मांग के लिए धरने पर बैठे थे। जहां मतदान केंद्र पर मौजूद उपखंड अधिकारी ने जबरन तीन लोग जो सरकारी कर्मचारी थे, उन्हें नौकरी से हटाने की धमकी देकर मतदान के लिए ले जाया गया। इसके बाद जबरदस्ती किसी विशेष पक्ष में मतदान कराया गया। इसे लेकर विवाद हुआ। ज्ञापन में बताया कि रात को ग्रामीणों और नरेश मीणा पर पुलिस प्रशासन ने लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े गए। पुलिस ने वहां खड़ी गाड़ियों में जानबूझकर आग लगा दी। जिसके चलते कई ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।

महिलाओं के साथ की मारपीट साथ ही महिलाओं के साथ अभ्रद व्यवहार और मारपीट की गई। जबकि नरेश मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस और सोशल मीडिया के जरिए बता दिया था कि मैं गिरफ्तारी दूंगा। उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन ने गांव वालों पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए गांव वाले घरों की छतों से नीचे कूदे, जिससे उनके हाथ पैर टूट गए। 14 नवंबर को सुबह पुलिस प्रशासन ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए नरेश मीणा और ग्रामवासियों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग ज्ञापन में लोगों ने नरेश मीणा और उनके समर्थकों को रिहा करने, झूठे मुकदमे वापस लेने, समरावता गांव में हुए नुकसान का ग्रामीणों को मुआवजा देने, दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं समरावता गांव को उनियारा उपखंड में जोड़ने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान रामअवतार मीणा, भानुप्रताप मीणा, रामप्रसाद मीणा, आशीष मीणा, देवराज बैरवा, तूफान मीणा, कालूराम मीणा, भोपाल गुर्जर, दिनेश जांगिड़, सुरेश माली, रामराज गुर्जर, सोनू चौधरी, मुकेश धवलपुरिया, रोडूमल सोलंकी, पर्वतराज, रामसिंह, शशिकुमार, सुरेंद्र, सतीश, रवि, महेंद्र, धर्मराज सहित कई लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version