Site icon Aditya News Network – Kekri News

मियावाकी तकनीक से बनेगा घना जंगल, ‘हरियाळो राजस्थान’ अभियान के तह​त सघन पौधारोपण से किया योजना का शुभारंभ

केकड़ी: ग्राम पंचायत लसाड़िया में पौधारोपण करती विकास अधिकारी दिशी शर्मा एवं अन्य।

केकड़ी, 9 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पंचायत समिति केकड़ी की ग्राम पंचायत लसाड़िया में बुधवार को ‘हरियाळो राजस्थान’ मियावाकी वन योजना के अंतर्गत सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास अधिकारी दिशी शर्मा ने मियावाकी वन वृक्षारोपण तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह एक आधुनिक वृक्षारोपण पद्धति है जिसे जापानी वनस्पति शास्त्री अकीरा मियावाकी ने विकसित किया है। इस तकनीक का मुख्य उद्देश्य शीघ्र और सघन वनीकरण करना है। जिसमें घने, आत्मनिर्भर व जैव विविधता से भरपूर देशी प्रजातियों के जंगल बनाकर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जाता है।

ये रहे मौजूद: इस मौके पर ग्राम पंचायत लसाड़िया की सरपंच गीता देवी गुर्जर, कनिष्ठ तकनीकी सहायक दीनदयाल कीर, ग्राम विकास अधिकारी शिवराज धाकड़, सरपंच प्रतिनिधि बद्री गुर्जर, कनिष्ठ सहायक श्रुति गुर्जर व अन्य ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वृक्षारोपण कार्य में सहयोग दिया। यह पहल ‘हरियाळो राजस्थान’ अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय जैव विविधता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Exit mobile version