Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा ने किया पदभार ग्रहण, बोले— अपराधों की रोकथाम के लिए करेंगे सार्थक प्रयास

आरपीएस हर्षित शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक, वृत केकड़ी

केकड़ी, 14 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नवनियुक्त पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा ने कहा कि पुलिस के प्रति आमजन में विश्वास तथा अपराधियों में भय पैदा हो इसी भावना को लेकर वे काम करेंगे। वे पुलिस उप अधीक्षक का पद ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीट प्रणाली मजबूत बने तथा महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध में कमी हो इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।

पुलिसकर्मियों से प्राप्त किया परिचय शर्मा ने चोरी-नकबजनी जैसे अपराधों की रोकथाम तथा वांछित व पुराने अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य करने की बात कही। कार्यभार संभालने के बाद शर्मा ने कार्यालय का निरीक्षण किया तथा पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त किया। शुरुआत में पुलिस जवानों ने शर्मा का स्वागत किया।

Exit mobile version