Site icon Aditya News Network – Kekri News

समाज की बैठक में प्रस्तुत किया आय—व्यय का ब्यौरा, अगली बैठक में नए अध्यक्ष का चुनाव कराने का किया निर्णय

केकड़ी: रेगर समाज की बैठक में मौजूद समाज के लोग।

केकड़ी, 06 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रेगर समाज की आमसभा का आयोजन कादेड़ा रोड स्थित संस्थान परिसर में किया गया। बैठक में अध्यक्ष पारसमल ने वार्षिक आमद-खर्च का लेखा जोखा प्रस्तुत किया तथा संस्थान परिसर में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट पेश की। आपसी चर्चा के बाद वर्तमान अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने पर आगामी बैठक में नए अध्यक्ष का चुनाव करने का निर्णय किया गया।

ये रहे मौजूद इस मौके पर अध्यक्ष पारस मल कांसोटिया, सचिव चेतन दास, मीडिया प्रभारी महावीर कांसोटिया, बाबूलाल उच्चैनिया, प्रवीण रेगर, रतनलाल कांसोटिया, पुजारी बुद्धि प्रकाश, राधेश्याम कांसोटिया, गंगाराम रेगर, प्रहलाद कांसोटिया, रणजीत आरेटिया, बाबूलाल कांसोटिया, पीरूलाल तुनगारिया, अशोक कांसोटिया, देवीलाल कोटवाल, रामप्रसाद रेगर, पप्पू उच्चैनिया, गोकुल रेगर, दुर्गालाल कांसोटिया सहित कई जने मौजूद रहे।

Exit mobile version