Site icon Aditya News Network – Kekri News

चादर के जुलूस में उमड़े अकीदतमंद, कलंदरों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

केकड़ी,  06 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में हजरत सैयद अशरफ अली सरकार एवं चमन शाह सरकार के दो दिवसीय सालाना उर्स के तहत गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर चादर का जुलूस निकाला गया। जो अजमेरी गेट से शुरु होकर घण्टाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, लोढ़ा चौक, माणक चौक, सूरजपोल गेट होते हुए दरगाह शरीफ पहुंचकर सम्पन्न हुआ। जुलूस के दौरान बाहर से आए कलंदरों ने हैरतअंगेज करतब पेश किए।

पेश की मखमली चादर उर्स कमेटी के सदर गुलाम अल्ताफ हुसैन रंगरेज ने बताया कि जौहर की नमाज के बाद रवाना हुआ जुलूस मगरीब की नमाज से पहले दरगाह शरीफ पहुंचा। जहां फातिहाख्वानी के बाद मजारे शरीफ पर अकीदत के फूल व मखमली चादर पेश की गई। इस मौके पर कई मुस्लिम धर्मावलम्बी मौजूद रहे।

मशहूर कव्वाल पेश करेंगे सूफियाना कलाम कमेटी के इमरान ने बताया कि गुरुवार रात्रि को ईशा की नमाज के बाद महफिल-ए-कव्वाली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जयपुर व कपासन के कव्वाल सूफियाना कलाम पेश करेंगे। शुक्रवार को कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा।

Exit mobile version