Site icon Aditya News Network – Kekri News

योग शिविर में साधकों ने दिखाया उत्साह, दक्ष प्रशिक्षकों ने कराया विभिन्न आसनों का अभ्यास

केकड़ी: योग शिविर का शुभारम्भ करते उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी।

केकड़ी, 17 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद, पतंजलि योग समिति एवं महिला पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में सापण्दा रोड स्थित शिवम वाटिका में आयोजित चार दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय ने की। शुरुआत में अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष वैदिक मंत्रोचार से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया।

केकड़ी: योग शिविर में योगाभ्यास कराते योग शिक्षक जेपी सोनी।

अति​​थियों का किया स्वागत भाविप के संरक्षक शिवप्रकाश गर्ग, अध्यक्ष महेश मंत्री, सचिव दिनेश वैष्णव, योग प्रकल्प प्रभारी सूर्यप्रकाश विजय, कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी, पतंजलि योग समिति के संरक्षक कैलाश चंद गर्ग, छीतरमल न्याति व हरनारायण मंत्री ने अथितियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर एसडीएम सुभाष चंद्र हेमानी ने कहा कि योग स्वस्थ रहने का माध्यम है, नियमित योगाभ्यास करने वाला व्यक्ति स्वयं को तनाव मुक्त महसूस करता है।

योग से होने वाले लाभ के बारे में दी जानकारी योग शिविर में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी एवं गांधी पार्क योग कक्षा के मुख्य योग शिक्षक जे.पी. सोनी ने योग साधकों को विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया तथा योग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक सत्यनारायण सोनी ने बताया कि 21 जून को अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस है। आमजन में योग के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से चार दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

केकड़ी: योग शिविर में योगाभ्यास करते साधक।

ये रहे मंचासीन इस दौरान भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी सत्यनारायण सोनी, संगठन मंत्री कैलाश रांटा, महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी रक्षा विजय व सह जिला प्रभारी रिंकू विजय ने मंचासीन रहकर योगाभ्यास में सहयोग किया। आयोजन के दौरान उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी पूरे समय उपस्थित रहे एवं योग साधना का अभ्यास किया। इस मौके पर आयोजन से जुड़े पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं महिला—पुरुष योग साधक मौजूद रहे।

Exit mobile version