Site icon Aditya News Network – Kekri News

तेजा मेले में गूंजे भक्ति के सुर, भजन संध्या में छोटू सिंह रावणा ने बांधा समां, झूमने के लिए मजबूर हुए श्रोता

केकड़ी: तेजा मेले के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में भजन प्रस्तुत करते छोटू सिंह रावणा।

केकड़ी, 29 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में तेजा मेले के उपलक्ष में नगर पालिका के तत्वावधान में गुरुवार रात को पालिका रंगमंच पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में विख्यात गायक कलाकार छोटू सिंह रावणा ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। जिस पर श्रोता झूम उठे। भजन संध्या को सुनने के लिए बड़ी संख्या में महिला, पुरुषों व युवाओं की भीड़ मौजूद थी। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। भजन संध्या की शुरुआत गणपति वंदना से हुई। इसके बाद छोटू सिंह रावणा ने चिर परिचित अंदाज में भजन सुनाए तो पांडाल में मौजूद सैंकड़ों श्रोता झूमने को मजबूर हो गए। उन्होंने राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे…, लीलण प्यारी…, तीन बाणधारी…, बाबा रामदेव भजन सहित अन्य भजन गाए।

केकड़ी: तेजा मेले के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में मौजूद अतिथि एवं श्रद्धालु।

ये रहे मौजूद: भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी मौजूद रहे। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, तहसीलदार बंटी राजपूत, शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, मेला संयोजक कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा, कनिष्ठ अभियंता घासीलाल गुर्जर, लेखाधिकारी भागचन्द बैरवा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, वरिष्ठ प्रारूपकार संजय सारस्वत, कनिष्ठ सहायक विमल दाधीच, किशनलाल गुर्जर, राकेश पारीक, शशिकान्त शर्मा, मईनुद्दीन शेख समेत अनेक जने मौजूद रहे। संचालन सुरेन्द्र जोशी ने किया।

कवि सम्मेलन 31 अगस्त को: ईओ मनोज मीणा ने बताया कि 30 अगस्त को रात्रि में राजस्थानी सिंगर मधु भट्ट द्वारा राजस्थानी व देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। दिनांक 31 अगस्त को सांय 8 बजे से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमे बुद्धिप्रकाश दाधीच, योगेन्द्र शर्मा, सुनिल व्यास, डाॅ. केसर देव मारवाड़ी, हीरामणि वैष्णव, प्रिती पाण्डे, मनोज गुर्जर, सुरेश लावा, कमलेश शर्मा एवं देवकरण मेघवंशी सहित देश के कई ख्यातिनाम कवि काव्य प्रस्तुतियां देंगे। दिनांक 01 सितम्बर को सायं 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमे सुप्रसिद्ध गायक कलाकार गोकुल शर्मा सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाएंगे। दिनांक 02 सितम्बर को दोपहर 2 बजे पगड़ी बंधन एवं मुख्य उत्सव तेजा दरबार तथा पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 02 सितम्बर एवं 03 सितम्बर को सायं 7 बजे से तेजाजी का मारवाड़ी खेल प्रस्तुत किया जाएगा। 

Exit mobile version