केकड़ी, 10 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान श्री धरणीधर का जन्मोत्सव 14 अगस्त गुरुवार को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रविवार को छात्रावास परिसर में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम संयोजक राधेश्याम धाकड़ ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी जन्मोत्सव को भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विशाल भजन संध्या, शोभायात्रा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सहित विविध कार्यक्रम होंगे।

यह रहेगा कार्यक्रम: कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर 13 अगस्त को केकड़ी स्थित छात्रावास परिसर में एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य के प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। जन्मोत्सव के मुख्य दिन 14 अगस्त को एक विशाल शोभायात्रा व वाहन रैली निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा छात्रावास से शुरू होकर केकड़ी शहर के मुख्य मार्गों से गुजरेगी तथा वापस छात्रावास परिसर पहुंचकर सम्पन्न होगी। इस शोभायात्रा में 1000 मोटर साइकिल व 100 ट्रैक्टर शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

प्रतिभाओं को करेंगे सम्मानित: शोभायात्रा के बाद प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उन मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने कक्षा 10वीं व 12वीं में 85% से अधिक अंक हासिल किए हैं। साथ ही राज्य स्तर पर खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों और NEET, IIT JEE जैसी परीक्षाओं में सफल हुए विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा पिछले वर्ष सरकारी नौकरी में लगे समाज के युवाओं का भी सम्मान किया जाएगा।