Site icon Aditya News Network – Kekri News

जिला अभियान को लेकर कोर्ट परिसर में धरना जारी, वकील बोले-केकड़ी का सम्मान वापस लौटाए सरकार

केकड़ी: जिला अभियान को लेकर कोर्ट परिसर में धरना देते अधिवक्तागण।

केकड़ी, 17 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बार एसोसिएशन केकड़ी द्वारा जिला बचाओ अभियान के तहत कोर्ट परिसर में दिया जा रहा धरना लगातार जारी है। अधिवक्ता पिछले कई दिनों से यहां कोर्ट परिसर के बाहर टेंट लगाकर धरने पर बैठे हैं तथा सरकार से केकड़ी को जिले का दर्जा फिर से देने की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व अपर लोक अभियोजक परवेज नकवी ने कहा कि सरकार ने बिना सोच विचार जो फैसला लिया है उसका खामियाजा केकड़ी की जनता को भुगतना पड़ेगा, सरकार ने अपने राजनैतिक के फायदे के मध्यनजर केकड़ी को जिले के दर्जे से हटाया है।

फैसले पर पुनर्विचार करे सरकार उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करते हुए केकड़ी को फिर से जिले का दर्जा देना चाहिए जो जन भावना की अनुरूप है। उन्होंने सरकार से केकड़ी को फिर से जिले का दर्जा देने की पुरजोर मांग रखी। इस मौके पर बार अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा, महासचिव मुकेश शर्मा, महेंद्र चौधरी, अर्जुन सिंह शक्तावत ने भी संबोधित करते हुए केकड़ी का सम्मान फिर से लौटते हुए जिले का दर्जा देने की मांग रखी।

काव्य रचनाओं के जरिए सरकार पर साधा निशाना धरना प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता सलीम गौरी, हेमेंद्र सिंह, रवि पंवार, सानिया सेन, विशाल राजपुरोहित ने काव्य रचनाओं के जरिए सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार कि फैसले को जन विरोधी बताया। धरना प्रदर्शन के दौरान बार कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़, वित्त सचिव रामेश्वर कुमावत, अधिवक्ता रोडमल सोलंकी, दशरथ सिंह कांदलोत, नरेंद्र लोधा, अशफाक हुसैन, भैरू सिंह राठौड़, सुरेंद्र सिंह धन्नावत, डीएल वर्मा, आदिल कुरैशी, अनिल जोशी, सुनील शर्मा, राकेश गुर्जर, सुनील जैन, भावेश जैन, अभिनव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version