केकड़ी, 18 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स एंड गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित होने वाली राष्ट्रपति रोवर अवॉर्ड रैली में केकड़ी के राजकीय महाविद्यालय के छात्र धीरज सोनी का चयन किया गया है। यह रैली 29 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी। जिसमें धीरज सोनी को देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रतिष्ठित राष्ट्रपति रोवर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। महाविद्यालय के रोवर लीडर शहजाद अली ने बताया कि धीरज जो कि बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र है।

धीरज का मूल गांव हिंगोनिया: धीरज का चयन पूरे राजस्थान से चुने गए 12 स्काउट्स में हुआ है। उनके पिता का नाम ओमप्रकाश सोनी है और वे हिंगोनिया गांव के निवासी है। धीरज की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार अत्यंत गौरवान्वित है। प्राचार्य चेतल लाल रेगर ने धीरज को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। यह उल्लेखनीय है कि धीरज सोनी पहले भी राष्ट्रीय स्तर के कई शिविरों में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके है तथा उन्होंने अजमेर जिले के साथ-साथ अपने गांव का भी नाम रोशन किया है।