Wednesday, April 30, 2025
Homeसमाजधूपिया व लोढ़ा परिवार को मिला दोहरा लाभ, भव्य होली मेले के...

धूपिया व लोढ़ा परिवार को मिला दोहरा लाभ, भव्य होली मेले के साथ छ:रि पालित पैदल यात्री संघ का भी होगा आयोजन, आचार्य श्री जिन पीयूष सागर महाराज का मिलेगा सानिध्य, संघ में छाई हर्ष की लहर

केकड़ी, 17 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्वेताम्बर जैन समाज केकड़ी के प्रतिनिधिमण्डल ने सोमवार को बीकानेर में चातुर्मासार्थ विराजित आचार्य श्री जिन पीयूष सागर महाराज के दर्शन किए एवं मालपुरा में आगामी वर्ष आयोजित होने वाले होली मेला 2025 में पधारने की विनती की। आचार्यश्री ने श्रीसंघ की विनती सहज ही स्वीकार करते हुए होली मेले में पधारने की स्वीकृति प्रदान की। वहीं केकड़ी से मालपुरा के लिए छ:रि पालित संघ निकालने की प्रेरणा की। आचार्यश्री की प्रेरणा से होली मेले के लाभार्थी धूपिया व लोढ़ा परिवार ने छ:रि पालित संघ निकालने की भी घोषणा की।

केकड़ी: आचार्यश्री को होली मेले में पधारने की विनती करते लाभार्थी परिवार के सदस्य एवं समाज के पदाधिकारीगण।

लगाए दादा गुरुदेव के जयकारे भव्य होली मेले के साथ छ:रि पालित संघ निकालने की घोषणा से लाभार्थी परिवार एवं समाज के लोगों में उल्लास छा गया। पांडाल दादा गुरुदेव के जयकारों से गुंजायमान हो गया। लोगों ने हर्ष हर्ष जय जय के नारे लगाए। आचार्य पीयूष सागर महाराज एवं मुनि सम्यक रत्न सागर महाराज ने श्रीसंघ के सदस्यों से मुखातिब होते हुए कहा कि जीवन उत्थान का मार्ग प्रशस्त करने के लिए जिनशासन की प्रभावना जरुरी है और केकड़ी श्रीसंघ जिनशासन के कार्यों में सदैव अग्रणी रहा है। आचार्यश्री का कहना रहा कि ऐसे अवसर बार बार नहीं आते है।

साध्वी मण्डल का लिया आशीर्वाद आचार्यश्री की स्वीकृति प्राप्त होने के बाद श्रीसंघ के प्रतिनिधिमण्डल ने बीकानेर में विराजित साध्वी विजयप्रभा श्रीजी म.सा. व प्रभंजना श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 5 एवं नागौर में विराजित साध्वी मृगावती श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 के दर्शन किए एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान श्रीसंघ ने दोनों साध्वी मण्डल से होली मेला व छ:रि पालित संघ में सानिध्यता प्रदान करने का आग्रह किया। गौरतलब है कि आगामी वर्ष में मालपुरा में आयोजित होने वाले होली मेला 2025 का सम्पूर्ण लाभ विमल लोढ़ा व मनोज लोढ़ा परिवार एवं राजेन्द्र धूपिया, सुरेन्द्र धूपिया, दीपक धूपिया व गौरव धूपिया परिवार ने प्राप्त किया है।

केकड़ी: आचार्यश्री के समक्ष विनती करने गए श्रीसंघ के सदस्यों का बीकानेर संघ ने किया बहुमान।

विनती के दौरान ये रहे मौजूद बीकानेर गए प्रतिनिधिमण्डल में लाभार्थी परिवार के विमल लोढ़ा, मनोज लोढ़ा, राजेन्द्र धूपिया, गौरव धूपिया व विवेक धूपिया एवं श्री जैन श्वेताम्बार खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सिंघवी, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष अशोक लोढ़ा, श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ के अध्यक्ष व लाभार्थी परिवार के सदस्य सुरेन्द्र धूपिया, समाज के वरिष्ठ सदस्य गौतम सिंह बग्गाणी व नीरज लोढ़ा एवं विजय व सुल्तान शामिल रहे।

RELATED ARTICLES