केकड़ी, 11 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति कॉलेज के विद्यार्थियों ने बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में केकड़ी स्थित केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (नाइलिट) का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। प्राचार्य ने बताया कि योजना प्रभारी लाल चन्द साहू के नेतृत्व में छात्र और छात्राओं को महाविद्यालय के वाहन द्वारा राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ले जाया गया। यहां संस्थान के कर्मचारी मनोज और अनसुईया शर्मा ने उनको विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रमों की जानकारी दी एवं आधुनिक कंप्यूटर लैब का अवलोकन व कार्य प्रणाली तथा सौर ऊर्जा से परिचित करवाया।
तकनीक की दी जानकारी इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आने वाला समय तकनीक का है। उन्होंने तकनीक में कैरियर की संभावना और अवसर के बारे में जानकारी दी तथा इन दिनों प्रचलित एआई तकनीकी के बारे में भी अवगत कराया। इस अवसर पर संस्थान के मोनिका, शांभवी दुबे, महाराज एवं महाविद्यालय के दुर्गालाल कुमावत, शंकरलाल मेघवंशी, मुख्तार मोहम्मद, लालचन्द, मनराज गुर्जर आदि मौजूद रहे।