केकड़ी, 30 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में मंगलवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व रबी गिरदावरी पर तहसील स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला तहसील कार्यालय के मीटिंग हॉल में तहसीलदार बंटी राजपूत के निर्देशन में संपन्न हुई। कार्यशाला में सहायक निदेशक कृषि विस्तार, तहसील क्षेत्र के सभी भू-अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक व संबंधित विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान तहसीलदार बंटी राजपूत ने रबी संवत 2082 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने योजना के लाभ, पात्रता, बीमा कवरेज व प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2026 से डिजिटल क्रॉप सर्वे (रबी गिरदावरी) की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

एप से भी कर सकते है फसल की गिरदावरी: तहसीलदार बंटी राजपूत ने बताया कि इसके लिए भू-अभिलेख निरीक्षकों व पटवारियों को समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से गिरदावरी करने के निर्देश दिए गए है। पटवारियों को किसानों को स्वयं गिरदावरी के लिए प्रेरित करने को भी कहा गया है। कार्यशाला में किसानों से भी अपील की गई कि वे “राज किसान गिरदावरी ऐप” का उपयोग कर स्वयं अपनी फसलों की गिरदावरी करें। अधिकारियों ने कहा कि डिजिटल प्रक्रिया में किसानों की सहभागिता से फसल बीमा व अन्य कृषि योजनाओं का लाभ समय पर मिल सकेगा। डिजिटल गिरदावरी से पारदर्शिता बढ़ेगी व फसल नुकसान की स्थिति में किसानों को त्वरित राहत सुनिश्चित की जा सकेगी।


