केकड़ी, 15 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्र दिग्विजय सिंह ने राजकीय महाविद्यालय बिजयनगर में आयोजित अंतर महाविद्यालय पावरलिफ्टिंग पुरुष प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर महाविद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता में महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षक राजंता धाकड़ का विशेष मार्गदर्शन रहा। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ज्ञान चन्द जांगिड़, असिस्टेंट डायरेक्टर दुर्गा लाल कुमावत, स्टाफ व विद्यार्थियों ने दिग्विजय व उनके प्रशिक्षक को बधाई दी है। केकड़ी आगमन पर दिग्विजय सिंह का भव्य स्वागत किया जाएगा।
दिग्विजय ने पावरलिफ्टिंग में जीता गोल्ड, दमदार उपलब्धि से बढ़ाया कॉलेज का मान

केकड़ी: दिग्विजय सिंह का गोल्ड मेडल दिखाती शारीरिक शिक्षक राजंता धाकड़।
