Monday, December 22, 2025
Homeक्राइम न्यूजएसीबी के जाल में फंसा डिस्कॉम का इंजीनियर सुपरवाइजर, 14 हजार रुपए...

एसीबी के जाल में फंसा डिस्कॉम का इंजीनियर सुपरवाइजर, 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

केकड़ी, 04 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB)मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी इंटेलीजेंस यूनिट अजमेर ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL)केकड़ी के इंजीनियर सुपरवाइजर को 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी इंटेलीजेंस यूनिट अजमेर को एक शिकायत मिली थी। परिवादी ने शिकायत में बताया कि उसने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल कनेक्शन की फाइलें लगाई थी। इन फाइलों को अप्रूव (स्वीकृत) करवाने की एवज में निगम के इंजीनियर सुपरवाइजर नाथूलाल महावर ने उससे पहले 16 हजार रुपए की मांग की तथा बाद में 15 हजार रुपए लेना तय हुआ।

केकड़ी: अजमेर विद्युत वितरण निगम केकड़ी कार्यालय की फाइल फोटो।

सत्यापन के बाद की ट्रेप की कार्रवाई: एसीबी अजमेर के पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत के सुपरविजन में एसीबी इंटेलीजेंस अजमेर की पुलिस निरीक्षक कंचन भाटी द्वारा रिश्वत की मांग का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के बाद ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मांग के अनुसरण में जैसे ही आरोपी नाथूलाल महावर ने परिवादी से 14 हजार रुपए की रिश्वत राशि ली, एसीबी की टीम ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ व अग्रिम कानूनी कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विस्तृत अनुसंधान किया जाएगा।

RELATED ARTICLES