केकड़ी, 22 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर विद्युत वितरण निगम ने पारंपरिक बिजली मीटरों को अत्याधुनिक स्मार्ट मीटरों से बदलने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया है। केकड़ी में अभियान का शुभारम्भ करते हुए निगम के अधीक्षण अभियंता अरूण जांगिड़ ने कहा कि यह अभियान बिजली क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है। यह न केवल उपभोक्ताओं को उनकी बिजली खपत पर बेहतर नियंत्रण और पारदर्शिता प्रदान करेगा, बल्कि डिस्कॉम को भी अपने राजस्व में सुधार करने और बिजली वितरण प्रणाली को अधिक कुशल बनाने में मदद करेगा।

बिजली वितरण प्रणाली में आएगी दक्षता अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बिजली वितरण प्रणाली में दक्षता लाना, बिजली चोरी पर अंकुश लगाना और उपभोक्ताओं को उनकी बिजली खपत पर बेहतर नियंत्रण प्रदान करना है। यह पहल देश में एक अधिक “स्मार्ट” और टिकाऊ बिजली पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। केंद्र सरकार की रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत इस खर्च का 60% केंद्र सरकार वहन करेगी, जबकि 40% डिस्कॉम को वहन करना होगा। इस योजना को 2026 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

स्मार्ट मीटर के प्रमुख फायदे स्मार्ट मीटर के लगने से बिजली उपभोक्ताओं और डिस्कॉम दोनों को कई फायदे होंगे। उपभोक्ता अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी बिजली की खपत को वास्तविक समय में ट्रैक कर सकेंगे। इससे उन्हें यह पता चलता रहेगा कि कितनी बिजली खर्च हो रही है और वे अपनी खपत को नियंत्रित कर सकेंगे। स्मार्ट मीटर से मैन्युअल मीटर रीडिंग की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी, जिससे बिलिंग प्रक्रिया में सटीकता और पारदर्शिता आएगी। स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करने की भ्रांतियां गलत है। फिलहाल स्मार्ट मीटर भी डिजिटल मीटर की तरह पोस्टपेड ही रहेगा।

बिजली चोरी पर अंकुश स्मार्ट मीटर बिजली चोरी और मीटर से छेड़छाड़ की घटनाओं पर प्रभावी ढंग से रोक लगाएंगे, जिससे डिस्कॉम के राजस्व में सुधार होगा। स्वचालित मीटर रीडिंग और बिलिंग प्रक्रिया से डिस्कॉम की परिचालन लागत कम होगी और उनकी दक्षता में सुधार होगा। डिस्कॉम दूर से ही कनेक्शन को काट या जोड़ सकेंगे, जिससे बकाया भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के लिए प्रक्रिया आसान हो जाएगी। इस मौके पर कार्यकारी एजेंसी के जिला प्रतिनिधि राकेश शर्मा, स्थानीय प्रतिनिधि विवेक दाधीच समेत विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।