Thursday, March 13, 2025
Homeशासन प्रशासनतेजा मेले के आयोजन पर की चर्चा, लिए अनेक निर्णय, पार्षद कैलाश...

तेजा मेले के आयोजन पर की चर्चा, लिए अनेक निर्णय, पार्षद कैलाश चौधरी को बनाया मेला संयोजक

केकड़ी, 23 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद केकड़ी की अति आवश्यक बैठक शुक्रवार को सभापति कमलेश साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में तेजा मेला धूमधाम से भराने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। आयुक्त बंटी राजपूत ने तेजा मेला 2024 के आयोजन के प्रस्ताव पर चर्चा शुरु की। बैठक की शुरुआत में भाजपा पार्षद कैलाश चौधरी को सर्वसम्मति से मेला संयोजक बनाते हुए कमेटी सदस्यों का मनोनयन करने का अधिकार भी दिया गया।

बजट बढ़ाने की मांग चर्चा के दौरान पार्षदों ने मेला धूमधाम से भराने के लिए बजट 50 लाख रुपए से बढ़ा कर 70 लाख रुपए करने की बात कही। जिस पर आयुक्त राजपूत ने कहा कि बजट की बैठक में स्वीकृत राशि के आधार पर खर्चा किया जा सकता है। पिछले बजट में यह राशि 30 लाख थी, जिसे बढ़ाकर इस बार 50 लाख रुपए किया गया है। फिर भी नियमानुसार बजट राशि को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।

केकड़ी: नगर परिषद की अति आवश्यक बैठक में मौजूद पार्षदगण।

लगेंगे झूले चकरी पार्षदों का कहना रहा कि पिछली बार मेले में झूले चकरी नहीं लगवाए गए, जिससे मेले के आकर्षण में कमी रही। आयुक्त राजपूत ने कहा कि इस बार झूले चकरी लगवाने के लिए पटेल मैदान में जगह चिन्हित की जा चुकी है। वहीं कुछ पार्षदों का कहना रहा कि मेले में कबड्डी के अलावा अन्य खेलों को भी शामिल किया जाए। जिस पर आयुक्त ने महिलाओं के लिए मटका दौड़, रस्साकसी आदि खेल आयोजित करने की बात कही।

मेला संयोजक का अभिनन्दन पार्षदों ने मेला संयोजक कैलाश चौधरी का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। बैठक को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि इस बार का मेला अन्य सालों के मुकाबले में भव्य एवं आकर्षक होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नामचीन कलाकारों को बुलाने की योजना बनाई जा रही है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, पार्षद मनोज कुमावत, लोकेश साहू, नंदकिशोर जेतवाल, सुरेश चौधरी सहित कई पार्षद मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES