Site icon Aditya News Network – Kekri News

जिला कलक्टर ने जिला खनन टास्क फोर्स की ली बैठक, अवैध खनन व निर्गमन एवं स्टॉक पर प्रभावी कार्यवाही करने के दिए निर्देश

केकड़ी: जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में मौजूद अधिकारीगण।

केकड़ी, 01 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार गंभीर है। सरकार नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही आवश्यक निर्देश भी दे रही है। जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने सोमवार को अवैध खनन, निर्गमन एवं भंडारण के लिए गठित एसआईटी की बैठक लेकर अवैध खनन के विरुद्ध चल रही कार्यवाही में प्रगति की समीक्षा की। चौहान ने विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। खनन गतिविधियों के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज कराई जाए।

ओवरलोड वाहनों की नियमानुसार जांच हो खातेदारी सहित खनन स्थलों पर निगरानी रखने के साथ ही स्टॉक सत्यापन भी किए जाने के निर्देश दिए। परिवहन वाहनों की ई—रवन्ना एवं ओवरलोड होने की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करें। लीज रहित भूमि का सर्वे कर वहां किसी भी प्रकार की खनन गतिविधि पर सीधी कार्यवाही करने को निर्देशित किया। खनिज विभाग के अधिकारियों ने बैठक में अवैध खनन गतिविधियों पर पूर्व में की गई कार्यवाही से भी अवगत करवाया। जिला कलक्टर चौहान ने अवैध खनन रोकथाम के लिए गठित विभागीय दलों द्वारा कार्यवाही बढ़ाने के साथ ही चेक पोस्ट पर निरंतर निगरानी रखने को निर्देशित किया।

समन्वय से कार्य करने के दिए निर्देश उन्होंने सिवाय चक एवं चरागाह भूमि पर मलबा डालने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सभी विभाग समन्वय कर कार्यवाही करे। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, जिला परिवहन अधिकारी डीएस गुप्ता, वन रेंज अधिकारी दुर्गेश सैनी, खनिज अभियंता संजय शर्मा, वरिष्ठ लिपिक धर्मराज वैष्णव सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version