केकड़ी, 04 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने गुरुवार को पंचायत समिति टोडारायसिंह की ग्राम पंचायत मोर में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने ग्रामीणों के पेयजल, बिजली, रास्ता खुलवाने, जमीनों के मुआवजे, अतिक्रमण हटाने, पीएम आवास, नाला निर्माण सहित विभिन्न परिवेदनाओं को निस्तारित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
पंचायत परिसर में किया पौधारोपण जनसुनवाई में कुल 17 परिवेदनाएं प्राप्त हुई। जिसमे से दो का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत परिसर में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी शिवराज मीणा, तहसीलदार हरेंद्र सिंह, ब्लॉक विकास अधिकारी अभिमन्यु चौधरी, मोर सरपंच आशा सैनी सहित विभिन्न विभागों के जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।