Site icon Aditya News Network – Kekri News

जिला कलक्टर ने की जनसुनवाई, तीन प्रकरणों का किया मौके पर निस्तारण

केकड़ी: जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान परिवादियों की परिवेदना सुनती जिला कलक्टर श्वेता चौहान।

केकड़ी, 18 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पंचायत समिति के वीसी कक्ष में गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा अधिकतर समस्याओं का निस्तारण करने के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारी को निर्देश प्रदान किए। इसमें बिजली, पेयजल, सीवरेज, सड़क, पार्कों के रखरखाव, स्वच्छता, भूमि रूपांतरण, अतिक्रमण, सरकार की योजनाओं तथा स्वास्थ्य से संबंधित कुल 32 प्रकरण शामिल हुए। जिला कलक्टर के निर्देश के बाद तीन प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

ये रहे मौजूद इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द धाकड़, उपखण्ड अधिकारी सावर छत्रपाल चौधरी, जिला रसद अधिकारी अब्दुल सादिक, जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिलाधिकारी इंद्रजीत सिंह, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय शर्मा एवं आरसीएचओ डॉ दुर्गेश राय सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा परिवादी सम्मिलित हुए।

Exit mobile version