Friday, March 14, 2025
Homeशासन प्रशासनजिला कलक्टर ने किया पीएचसी व आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण, अधिकारियों को...

जिला कलक्टर ने किया पीएचसी व आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश

केकड़ी, 04 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने गुरुवार को जूनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं जांची। उन्होंने प्रभारी से विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा आमजन को उचित स्वास्थ्य सेवाएं देने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पंजीकरण, टीकाकरण, दवा वितरण, स्टोर, लैब, लेबर रूम, शौचालय आदि का निरीक्षण किया और सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

पोषण व गुणवत्ता का ध्यान रखना जरूरी इसके बाद उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया तथा उपस्थित बच्चों से बात कर आंगनबाड़ी की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारियां प्राप्त की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बच्चों के आहार में पोषण और गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि केंद्र पर साफ सफाई, बच्चों को पर्याप्त मात्रा में नाश्ता और मध्यान्ह भोजन सहित अन्य पोषण आहार सामग्री का वितरण समय पर और नियमित रूप से किया जाए।

RELATED ARTICLES