Saturday, March 15, 2025
Homeशासन प्रशासनजिला कलक्टर ने फसल कटाई प्रयोग का किया निरीक्षण, कार्मिकों को दिए...

जिला कलक्टर ने फसल कटाई प्रयोग का किया निरीक्षण, कार्मिकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

केकड़ी, 21 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने बुधवार को ग्राम पंचायत मोलकिया में फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि को फसल खराबा आंकलन के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। कृषि विभाग के उपनिदेशक हेमराज मीणा ने बताया कि क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है।  क्रॉप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है।

विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे मौजूद इस दौरान जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने सांख्यिकी विभाग द्वारा आवंटित कृषक मानी देवी बैरवा पत्नी रायचन्द के खेत पर फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया तथा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस मौके पर कृषि अधिकारी रामगोपाल मेघवंशी, साहयक कृषि अधिकारी सावरमल जाट, कृषि पर्यवेक्षक सावरमल गुर्जर, गोपाल बैरवा, कृषि अन्वेक्षक विजेश्वर सिंह, पटवारी संजय जैन, सरपंच धनराज जाट, कृषक बन्ना राम मीणा, संतरा बैरवा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES