Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनजिला कलक्टर ने खनिज विभाग के कार्यालय का किया निरीक्षण, अवैध खनन...

जिला कलक्टर ने खनिज विभाग के कार्यालय का किया निरीक्षण, अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ नियमित कार्यवाही करने के दिए निर्देश

केकड़ी, 16 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने गुरुवार को सावर स्थित खनिज विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अवैध खनन पर हो रही कार्यवाही, आय लक्ष्य तथा एमनेस्टी स्कीम की उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम के लिए की गई कारवाई की जानकारी ली तथा अवैध खनन संभावित क्षेत्रों का नियमित एवं औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुसार करें कार्य जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध खनन के मामले में राज्य सरकार की मंशा के अनुसार जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं तथा इसी के अनुसार कार्य करें। खनिज के अवैध रूप से भंडारण एवं निर्गमन पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। इस मौके पर खनिज अभियंता संजय शर्मा ने प्रगति से अवगत करवाया। निरिक्षण  के दौरान विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES