Site icon Aditya News Network – Kekri News

जिला कलक्टर ने लगाई रात्रि चौपाल, ग्रामीणों की सुनी फरियाद, समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए आदेश

केकड़ी: सावर में रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनते जिला कलक्टर लोकबंधु।

केकड़ी, 26 अप्रेल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के सावर में शुक्रवार को अजमेर जिला कलक्टर लोकबंधु ने रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी बुनियादी समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन पर कलक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।

अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन और पाइपलाइन की मरम्मत, प्रतापपुरा व पिपलिया में हैंडपंप से पेयजल व्यवस्था और उंकारपुरा में अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। उन्होंने  नाथूलाल बलाई को श्रवण यंत्र, रमेश खटीक को दिव्यांगता प्रमाण पत्र और महावीर लखारा के प्रमाण पत्र के नवीनीकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

सावर में किया रात्रि विश्राम इस अवसर पर जिला कलक्टर लोकबंधु ने अधिकारियों को ग्राम पंचायतों का नियमित दौरा कर विकास योजनाओं की निगरानी करने का भी निर्देश दिया। इस मौके पर केकड़ी उपखंड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, सावर उपखण्ड अधिकारी डॉ. आस्था शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक ह​र्षित शर्मा, सावर तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव, विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। रात्रि चौपाल के बाद जिला कलक्टर ने सावर में ही रात्रि विश्राम किया।

Exit mobile version