Thursday, August 14, 2025
Homeशासन प्रशासनजिला कलक्टर ने लगाई रात्रि चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, मौके पर...

जिला कलक्टर ने लगाई रात्रि चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, मौके पर किया समाधान

केकड़ी, 24 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने गुरुवार रात्रि को बाढ़ का झोपड़ा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं उनका मौके पर ही समाधान किया। उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी ने बताया कि रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली, सड़क एवं स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने बाढ़ का झोपड़ा में पेयजल सप्लाई नियमित रूप से करने के निर्देश दिए।

विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे मौजूद रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने विद्युत विभाग को झूलते तारों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि झूलते तारों की लोकेशन के बारे में ग्रामीण भी अधिकारियों को जानकारी दे सकते हैं। इसी के साथ विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा ग्राम में सड़क के पेचवर्क का कार्य मानसून से पहले करने व चिन्हित नॉनपेचेबल सड़क का डामरीकरण कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा, विकास अधिकारी मातादीन मीणा, सरपंच संतरा मीणा सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES