Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनग्रामीण इलाकों में पहुंची जिला कलक्टर श्वेता चौहान, नरेगा कार्यों की गुणवत्ता...

ग्रामीण इलाकों में पहुंची जिला कलक्टर श्वेता चौहान, नरेगा कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

केकड़ी, 31 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने बुधवार को जिले के सावर उपखंड की ग्राम पंचायत पारा और मेहरुकलां का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पारा में आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आईटी सेंटर व महात्मा गांधी नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मेहरूकला में राजीविका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक करोड़ 65 लाख रुपए का ऋण वितरित किया। साथ ही यहां महात्मा गांधी नरेगा के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

आंगनबाड़ी केन्द्र की व्यवस्थाओं का लिया जायजा जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत पारा एवं मेहरुकला में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत संचालित कार्यस्थल पर पहुंच कर श्रमिकों की उपस्थिति और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। नरेगा संबंधित रिकार्ड, मस्टरोल आदि का भी निरीक्षण किया और कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत पारा में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए आंगनवाड़ी केंद्र की व्यवस्था, बच्चों को वितरित होने वाले पोषण आहार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
केकड़ी: महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लोन का चेक देती जिला कलक्टर श्वेता चौहान।

महिलाओं को बांटा 1.65 करोड़ का लोन ग्राम पंचायत पारा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई पर विशेष जोर दिया और अस्पताल प्रबंधन को आमजन के लिए पर्याप्त साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत मेहरू कला में कार्यक्रम में राजीविका से जुड़ी 80 महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक करोड़ 65 लाख रुपए के ऋण वितरित किए गए। राजीविका सहायता समूह की 150 महिलाएं बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के द्वारा वितरित एक करोड़ 65 लाख रुपए के ऋण से लाभवांवित हुई।

RELATED ARTICLES