केकड़ी, 13 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह गुरुवार को पटेल मैदान में समारोहपूर्वक आयोजित किया जाएगा। समारोह में प्रातः 9.05 बजे जिला कलक्टर श्वेता चौहान ध्वजारोहण करेगी तथा परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी लेगी। समारोह में विधायक शत्रुघ्न गौतम बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगें। अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ ने बताया कि समारोह में महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन होगा इसके बाद स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान किया जाएगा। विभिन्न स्कूलों के बच्चे सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन करेंगे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधेंगे समां समारोह में नगर के प्रमुख विद्यालयों के सैंकड़ो छात्र -छात्राएं गीत, नृत्य, नाटिका, लोक नृत्य, सामूहिक नृत्य सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगें। इस अवसर पर जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं समाजसेवियों तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद व शैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इस प्रकार नगर परिषद में सभापति कमलेश साहू की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयुक्त बंटी राजपूत ने बताया कि नगर परिषद भवन पर सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।