Thursday, March 13, 2025
Homeशासन प्रशासनजिला कलक्टर ने चखा भोजन का स्वाद, खाने की गुणवत्ता में सुधार...

जिला कलक्टर ने चखा भोजन का स्वाद, खाने की गुणवत्ता में सुधार के दिए निर्देश, बच्चों को पढ़ाई भी करवाई

केकड़ी, 20 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने बुधवार को सावर ब्लॉक के ग्राम जैतपुरा, बाजटा, कालेड़ा कंवरजी एवं माधोसागर स्थित प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा नीतियों के क्रियान्वयन, विद्यालय के बुनियादी ढांचे और मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने छात्रों, शिक्षकों और स्कूल स्टाफ के साथ संवाद किया और स्कूलों की स्थिति तथा उनके सामने आने वाली चुनौतियों की जानकारी प्राप्त की। विद्यालय में नामांकन कम होने पर नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए।

बेहतर हो शैक्षणिक माहौल जिला कलक्टर ने विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति पंजिका, कक्षाओं, शैक्षणिक सामग्री और स्वच्छता सुविधाओं की भी बारीकी से जांच की। उन्होंने छात्रों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच करने के लिए स्वयं भोजन का स्वाद चखा। उन्होंने कुछ स्कूलों में भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया, जबकि जहां कमियां पाई गईं, वहां तुरंत सुधार के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारे जिले का भविष्य इन छात्रों के हाथ में है, और इन्हें बेहतर शिक्षण माहौल प्रदान करना हमारा सामूहिक दायित्व है।

केकड़ी: सरकारी विद्यालय का औचक निरीक्षण करते समय भोजन का स्वाद चखती जिला कलक्टर श्वेता चौहान।

खामियों को जल्द करो दुरुस्त जिला कलक्टर का कहना रहा कि शिक्षा की गुणवत्ता से लेकर छात्रों को मिलने वाले भोजन तक हर पहलू उच्च मानकों पर खरा उतरना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों और छात्रों में नियमितता और समयपालन के महत्व पर भी जोर दिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी खामी को शीघ्र ठीक किया जाए। जिले के दूर दराज के क्षेत्र में दौरा कर जिला कलक्टर ने आखरी छोर पर संपादित राजकीय कार्यालय की गुणवत्ता जांच कर राज्य सरकार की समान एवं उच्च गुणवत्ता शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES