केकड़ी, 22 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिले में अतिवृष्टि से हुए नुकसान एवं प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिला कलक्टर श्वेता चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को राजस्व विभाग, कृषि विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर चौहान ने अतिवृष्टि से जिले की समस्त तहसीलों में प्रभावित फसल, पशुधन, क्षतिग्रस्त भवन आदि की जानकारी ली। साथ ही अतिवृष्टि के उपरांत अब तक किए गए बचाव कार्यों की भी जानकारी प्राप्त की।
रिपोर्ट तैयार करने के दिए निर्देश उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाने तथा फसल एवं पशुधन के नुकसान पर मुआवजा दिलवाने के निर्देश दिए। अतिवृष्टि के कारण फसलों में हुए नुकसान, मानवीय क्षति एवं पशु हानि आदि का विभागवार चिन्हिकरण कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए, ताकि नुकसान की स्थिति में नियमानुसार मुआवजा दिया जा सके। उन्होंने राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को संयुक्त बैठक आयोजित कर रिपोर्ट तैयार करने को निर्देशित किया।

मौके पर उपस्थित रहकर करें सर्वे उन्होंने कृषि भूमि एवं सिंचित क्षेत्रों में अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे के लिए संचालित गिरदावरी कार्यों तथा फसल कटाई के समय खराबी का सर्वे मौके पर उपस्थित रहकर निर्धारित मापदंड अनुसार नुकसान का आंकलन करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को फसल खराबे के नुकसान की भरपाई करने एवं हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने किसानों को बीमा योजना की जानकारी देने के निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ सहित राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहें।