केकड़ी, 08 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (चारभुजा मंदिर) केकड़ी द्वारा आयोजित 69वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के विवेकानंद रंगमंच पर बड़े उत्साह के साथ हुआ।इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में जिलेभर की 60 टीमों के लगभग 600 खिलाड़ी भाग ले रहे है। यह प्रतियोगिता 11 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें नन्हें धावक अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में उपखण्ड अधिकारी दीपांशु सांगवान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने ध्वजारोहण के साथ प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।

ये रहे अतिथि: इस मौके पर रितेश जैन (नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष), राजेंद्र चौधरी (नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका केकड़ी), गोपीलाल कीर (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पंचायत समिति केकड़ी), गोपाल लाल रेगर (शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी), पूनम कंवर (भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष), महेश बोयत (भाजपा कार्यकर्ता) व धनराज कच्छावा (पूर्व पार्षद नगर पालिका केकड़ी) विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वक्ताओं ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी अपनी श्रेष्ठ योग्यता का प्रदर्शन करें तथा अनुशासन का परिचय दें।

प्रस्तुतियों ने मोहा मन: समारोह के दौरान बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाचार्य मनमोहन उपाध्याय (महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, चारभुजा मंदिर) ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम का संचालन रामजस साहू ने किया। वहीं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक गुलाब चन्द मेघवंशी, ऋतु पाराशर, धर्मराज वैष्णव, अभिषेक बैरवा, देवी शंकर वैष्णव, रश्मि साईवाल, निर्मला रेगर, गुणमाला जैन, विनोद कुमार जैन, अंशु माथुर आदि ने प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग प्रदान किया।