केकड़ी, 27 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय मैदान पर आयोजित 19 वर्ष आयु छात्र वर्ग के फाइनल मुकाबले में श्री सुधासागर स्कूल की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बोटून्दा की टीम को 52 रनों से करारी शिकस्त देकर विजेता का खिताब जीत लिया। श्री सुधासागर स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 15 ओवर के मैच में 130 रन बना लिए। जवाब में बोटून्दा की टीम निर्धारित ओवर में 78 रन ही बना सकी।
अन्य वर्गों में ये टीमें रही विजेता प्रतियोगिता के 17 वर्ष छात्र वर्ग में सेंट्रल एकेडमी स्कूल केकड़ी ने श्री सुधासागर स्कूल केकड़ी को, 19 वर्ष छात्रा वर्ग में पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवलियाकलां ने श्री सुधासागर स्कूल केकड़ी को एवं 17 वर्ष छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करांटी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढ़ाखुर्द को हराकर खिताब जीता।

विजेताओं को नवाजा समापन समारोह पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के प्रधानाचार्य कालूराम सामरिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। अध्यक्षता श्री सुधासागर विद्यालय के सचिव आनंद सोनी ने की। अतिथियों ने विजेता—उपविजेता टीमों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित कियां अतिथियों ने प्रतियोगिता का ध्वज उतारकर टूर्नामेंट के विधिवत समापन की घोषणा की।
अतिथियों का किया स्वागत प्रारम्भ में स्कूल के निदेशक अजय जैन व क्रीड़ा संयोजक एस एन खण्डेलवाल ने अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया। क्रीड़ा सचिव कैलाशचंद शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रतियोगिता के सभी वर्गों में कुल 34 टीमों ने हिस्सा लिया। संचालन श्रीनारायण शर्मा ने किया। इस पांच दिवसीय टूर्नामेंट में तकनीकी सलाहकार व चयन समिति के सचिव कृष्णगोपाल मीणा व स्कूल के शारीरिक शिक्षक सत्यनारायण गुर्जर सहित अम्पायर भारत भूषण पंवार व अंकुश आचार्य का विशेष सहयोग रहा।