केकड़ी, 23 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सापंदा रोड स्थित श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सैकण्डरी स्कूल के तत्त्वावधान में 68वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 17 व 19 आयु वर्ग (छात्र और छात्रा) का समारोहपूर्वक शुभारम्भ किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण शर्मा थे, जबकि अध्यक्षता स्कूल प्रबंध समिति के सचिव आनन्द सोनी ने की। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा और पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी के प्रधानाचार्य कालू राम सामरिया समारोह के विशिष्ठ अतिथि थे।

ध्वजारोहण से हुआ प्रतियोगिता का आगाज समारोह के प्रारम्भ में अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। सुनिधि जांगिड़ ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों ने ध्वजारोहण कर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास के साथ अनुशासित होकर अपनी पूरी क्षमता के साथ उत्कृष्ट खेल खेलने की प्रेरणा दी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेलों की आवश्यकता पर बल दिया। पीएमश्री के प्रधानाचार्य कालू राम सामरिया ने खिलाड़ी विद्यार्थियों से कहा कि वे स्वस्थ मानसिकता के साथ खेल को खेल की भावना से खेलें।
खेल के महत्व पर डाला प्रकाश स्कूल प्रबंध समिति के सचिव आनन्द सोनी ने स्कूली शिक्षा के साथ खेलों की महत्ता पर प्रकाश डाला। निदेशक अजय जैन ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीनारायण शर्मा ने किया। क्रीड़ा संयोजक एस एन खंडेलवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले की 34 टीमों के 525 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। क्रीड़ा सचिव उप प्रधानाचार्य कैलाशचंद शर्मा ने सभी खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें खेल के नियमों की जानकारी दी। तकनीकी सलाहकार कृष्ण गोपाल मीणा व शारीरिक शिक्षक सत्यनारायण गुर्जर ने व्यवस्थाओं की देखरेख की।

पहले दिन हुए ये मुकाबले आयोजन सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सनराइज कान्वेंट स्कूल, भिनाय और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खवास के मध्य खेला गया, जिसमें भिनाय विजयी रही। द्वितीय मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुढ़ाखुर्द और न्यू बाल विकास स्कूल,भांवता के मध्य खेला गया, जिसमें गुढ़ाखुर्द विजयी रही। तृतीय मैच गुरुकुल केसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बांदनवाड़ा और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चांपानेरी के मध्य खेला गया, जिसमें चांपानेरी विजयी रही। चतुर्थ मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पडांगा और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कूकड़ के मध्य खेला गया जिसमें कूकड़ विजयी रही।